top of page
© Copyright

मऊ शाजहाँपुर के प्रधान ईश्वर दयाल गुप्ता एव लेखपाल आकांक्षा ने ग्राम पंचायत में कम्बल वितरण किये।

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation


शाहजहाँपुर : ब्लाक जलालाबाद की ग्राम पंचायत मऊ शाजहाँपुर के प्रधान ईश्वर दयाल गुप्ता एव लेखपाल आकांक्षा ने आज ग्राम पंचायत में गरीबों व्यक्तियों को कम्बल वितरण किया और साथ ही ग्राम पंचायत की जनता की समस्याओं के बारे में जानकारी ली और समस्याओं का समाधान कराने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने के लिए कहा है।

9 views0 comments

Kommentare


bottom of page