top of page
© Copyright

भारत देश के छोटे राज्य सिक्किम ने बड़ा इतिहास रच दिया है। राज्य में अब हर घर में सरकारी नौकरी

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

सिक्किम में अब हर घर में सरकारी नौकरी दी जाएगी। सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग ने शनिवार को 'एक परिवार, एक नौकरी' योजना का आगाज किया। राजधानी गंगटोक के पाल्जोर स्टेडियम में रोजगार मेला-2019 आयोजित करके राज्य सरकार ने करीब 12 हजार बेरोजगार युवक-युवतियों को अस्थायी नौकरी के अनुबंध पत्र दिए।



भारत देश के छोटे राज्य सिक्किम ने बड़ा इतिहास रच दिया है। इस राज्य में अब हर घर में सरकारी नौकरी दी जाएगी। सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग ने शनिवार को ‘एक परिवार, एक नौकरी’ योजना का आगाज किया। राजधानी गंगटोक के पाल्जोर स्टेडियम में रोजगार मेला-2019 आयोजित करके राज्य सरकार ने करीब 12 हजार बेरोजगार युवक-युवतियों को अस्थायी नौकरी के अनुबंध पत्र दिए। सीएम चामलिंग ने खुद अपने हाथों से राज्य के सभी 32 विधानसभा क्षेत्रों के 2-2 युवाओं को नौकरी का अनुबंध पत्र दिया। इस योजना के पहले चरण में कुल 20 हजार युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य है। बाकी युवाओं के लिए फरवरी के दूसरे सप्ताह में रोजगार मेला दोबारा आयोजित किया जाएगा।

2 views0 comments

Comments


bottom of page