top of page
© Copyright

बहराईच एसओ फखरपुर संजय कुमार सिंह ने वजीरगंज बाजार में बिशेष समुदाय के लोगो के बीच बैठक की

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation


वजीरगंज फखरपुर बहराईच एसओ फखरपुर संजय कुमार सिंह ने वजीरगंज बाजार में बिशेष समुदाय के लोगो के बीच बैठक आयोजित कर ग्रामीणों को प्रतिबंधित पशुकुरुता के प्रति सचेत किया कि कोई भी व्यक्ति गौकसी न करे जिससे हमें मुकदमा दर्ज कर करवाई करनी पड़े जो पहले हो चुका वह अब गवारा नही होगा आप लोग हमारा सहयोग करे हम आप के साथ है गुनाह कोई एक करता है साथ मे कई निर्दोष व्यक्ति भी जेल जाते है हम नही चाहते अब ऐसा हो आप लोग गौवंश का गोश्त खाना बंद करो कटना अपने आप बन्द हो जायेगा सूचना पर पहुचीं पुलिस का सहयोग करो छत से कूदकर भागने की जरूरत नही है किसी निर्दोष को जेल नही भेजेगे यह हमारा वादा है



हम सपथ खाकर कहते है किसी भी व्यक्ति का एक पैसा अब थाने में नही गवारा होगा चाहे वह पासपोर्ट की विवेचना हो या अन्य काम यदि कोई मांगता है तो हमे सूचित करें ।बिना हेल्मेट के अपने बच्चों को बाइक न चलाने दे वरना जिससे दुर्घटना में किसी की गोद न उजड़े गांव गांव घूम रहे छुट्टा पशुओ को जनवरी के अंदर ही पकड़वा लिया जएगा किसान परेशान न हो इस मौके पर रसूलपुर,दरेहटा, मुड़का, मुड़की,कंदोसा कुंडासपारा,गजाधरपुर, सराय जगना सरायकजी, समेत एक दर्जन गांव के लोग व ग्राम प्रधान,एजाजुद्दीन, जीप सदस्य रफीक अंसारी, भाजपा जिला मंत्री (पिछड़ा वर्ग मोर्चा) सत्यपाल मौर्य, रियाज खा, जमील अहमद,इकबाल अहमद, रघुराज प्रशाद मौर्य सकील खा, चौधरी मुन्नू खा,

दरोगा सन्तोष तिरपाठी फिरोज अहमद, इन्द्रसन यादव आदि समस्त मौजुद रहे।

रिपोर्टर -चेतराम मौर्य बहराईच



11 views0 comments

Comments


bottom of page