top of page
© Copyright

बहराइच शुगर मिल प्रबंधन की लापरवाही से खोलते टैंक में गिरकर मजदूर की मौत

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

शुगर मिल प्रबंधन की लापरवाही से खोलते टैंक में गिरकर मजदूर की मौत


बहराइच


आईपीएल चीनी मिल जरवल रोड में खौलेते शीरे के टैंक में गिरकर सल्फाइटर मेट की मौत हो गई।शीरे का निष्काशन चेक करने के लिए वाल खोलते समय टूट गया तथा मेट 110 डिग्री तापमान के खौलते टैंक में गिर गया जब तक ड्यूटी पर तैनात मिलकर्मी कुछ समझ पाते मौत हो गई किसी तरह से मिल कर्मियों द्वारा मृत शरीर को बाहर निकाला गया मौके पर मौजूद मजदूरों ने मिल का संचालन ठप कर दिया तथा मृतक के परिवार के एक सदस्य को नौकरी व मुवावजे की मांग किया है।

इंडियन पोटाश लिमिटेड की शुगर इकाई जरवल रोड में शनिवार को दिन में 12:30 बजे कारखाने के पीरियड के टाइम पर तैनात सल्फा इंटरनेट श्याम श्रीवास्तव पुत्र वीरेंद्र श्रीवास्तव किसी रन स्टेशन चेक करने के लिए वॉल खोलते समय टूट जाने के कारण हीरे के टैंक में गिर जाने से उबल कर दर्दनाक मौत हो गई




करने के लिए टैंक का बाल खोलते समय घटना हो गई


आईपीएल शुगर मिल जरवल रोड में दोपहर करीब 12:00 बजे खलते सीरियल के टाइम में गिरकर मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई सूचना पर सभी मजदूर साथ इकट्ठा हो गए और शुगर मिल का संचालन बंद कर दिया सूचना पर उप जिलाधिकारी कैसरगंज और क्षेत्राधिकारी कैसरगंज पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है मृतक के परिजनों को पुलिस ने सूचना भेज दिया है इंडियन पोटाश लिमिटेड इकाई शुगर मिल जरवल रोड में काम करते समय जो सल्फाइड के चलते टैंक में गिरकर बलरामपुर जिले के ग्राम खतौनी निवासी श्याम श्रीवास्तव 35 वर्षीय पुत्र बीके श्रीवास्तव की मौत हो गई मृतक शुगर मिल जरवल रोड में सल फाइटर मैन के पद पर कार्यरत था

5 views0 comments

Comentários


bottom of page