top of page
© Copyright

बहराइच यूपी सरकार की बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जयसवाल ने राहुल गांधी पर अपने अंदाज में तंज कसा

बहराइच. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के गांधी परिवार पर दिए गए बयान के बाद यूपी सरकार की बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जयसवाल ने भी राहुल गांधी पर चुटीले अंदाज में तगड़ा तंज कसा है। स्मृति ईरानी ने बयान दिया कि गांधी परिवार अमेठी व रायबरेली में सिर्फ पिकनिक मनाने आता है, वहीं इस बयान पर मुहर लगाते हुए योगी सरकार की बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जयसवाल ने भी कहा की सिर्फ अमेठी और रायबरेली में ही नहीं पूरे प्रदेश उनका यही हाल है, इसके आगे मंत्री अनुपमा जयसवाल ने राहुल गांधी को न्योता देते हुए कहा कि राहुल गांधी आएं और बहराइच में भी पिकनिक मना कर चले जाएं। बेसिक शिक्षा मंत्री ने बहराइच में गांधी परिवार पर चुटकी लेते हुए करारा तंज कसा।



वहीं राममंदिर मुद्दे पर मंत्री अनुपमा जयसवाल ने बयान देते हुए कहा कि राम को वनवास नहीं राम लोगों के रोम रोम व कण कण में बसे हैं। राम भारत का मित्र है, राम भारत का पुत्र है, राम भारत की मर्यादा है, राम भारत का शील है, सदाचार है, आदर्श है, रही बात राम मंदिर की तो राम मंदिर शीघ्र बनेगा और भाजपा ही राम मंदिर बनवाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट शेर बहादुर सिंह बहराइच

Comments


bottom of page