बहराइच - अवैध असलहा बनाने वाला कारखाना पकड़ा गया मुखबिर की सूचना पर कोतवाल नानपारा आर0पी0 यादव, चौकी प्रभारी राजेश कुमार दूबे बीती आधी रात्रि को ग्राम पंचायत अमवा हुसैनपुर के ग्राम कहारनपुरवा के बाहर खेत में बनी झोपड़ी में पुलिस बल के साथ छापेमारी की छापे के समय तीन व्यक्ति असलहा का निर्माण कर रहे थे पुलिस को देखकर अन्धेरे का फायदा उठा कर दो लोग भागने में सफल रहे, एक व्यक्ति को पुलिस ने दबोच लिया। कोतवाल आर0पी0 यादव ने बताया कि पकडे़ गये व्यक्ति की पहचान कहारनपुरवा निवासी शेरू पुत्र भुजऊ उर्फ शफी से हुई। पूर्व में भी इस व्यक्ति पर धारा 323, 504 और 307 आई0पी0सी0 का मामला पंजीकृत है। यह शातिर किस्म का व्यक्ति है। छापेमारी में पुलिस ने 12 बोर की एक नाली बन्दूक, एक तमन्चा पूर्ण निर्मित, कुछ अद्धबने असलहे जैसे नाल, घोड़ा, बट आदि सहित असलहा बनाने के औजार भट्टी आदि बरामद हुई। शेरू पर पुलिस मुकदमा दर्ज करके जेल भेजने की तैय्यारी कर र
![](https://static.wixstatic.com/media/a27d24_3f131d5a995445f88fc0e7e832fc0a97~mv2_d_1280_1280_s_2.jpg/v1/fill/w_980,h_980,al_c,q_85,usm_0.66_1.00_0.01,enc_auto/a27d24_3f131d5a995445f88fc0e7e832fc0a97~mv2_d_1280_1280_s_2.jpg)
Comments