उत्तर प्रदेश जापान में हमारे देश के राष्ट्रीय चिन्ह को सम्मान देते जापानी वो भी इसलिए कि सम्राटो में सम्राट ,सम्राट अशोक महान की अतुलनीय विरासत भारत को प्राप्त है । और भगवान् गौतम बुद्ध की विज्ञान पर आधारित बौद्ध धर्म के सन्देश को सारी दुनिया में पहुचाने का श्रेय सम्राट अशोक को प्राप्त है ।
और हमारे देश के लोग ऐसे महान सम्राट अशोक के प्रति उदासीन है । ऐसे सम्राट के सम्मान में आज तक भारत सरकार का रवैया भी सोचनीय है ।
सम्राट अशोक के द्वारा प्रदत्त भारत का राष्ट्रीय चिन्ह भारत की आत्मा है,भारत का आन -बान-शान है । इनके सम्मान में पूरे देश में चैत्र शुक्ल अष्टमी का दिन (अशोका अष्टमी)राष्ट्रीय अशोक महोत्सव के रूप में मनाया जाना चाहिए ।
यदि आप में राष्ट्रीय सम्मान के रूप में राष्ट्रिय चिन्ह के वास्ते कुछ करने का जज्बा है ,तो एक कदम आप भी मेरे साथ चले । कृपया LIKE ही नहीं अधिक से अधिक SHARE जरुर करे ।
राकेश कुशवाहा
"सम्राट अशोक फाउंडेशन"
इलाहाबाद,उत्तर प्रदेश ,भारत
Comentarios