top of page
© Copyright

पूरे देश में चैत्र शुक्ल अष्टमी का दिन अशोका अष्टमी एव राष्ट्रीय अशोक महोत्सव के रूप में मनाया जाये।

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



उत्तर प्रदेश जापान में हमारे देश के राष्ट्रीय चिन्ह को सम्मान देते जापानी वो भी इसलिए कि सम्राटो में सम्राट ,सम्राट अशोक महान की अतुलनीय विरासत भारत को प्राप्त है । और भगवान् गौतम बुद्ध की विज्ञान पर आधारित बौद्ध धर्म के सन्देश को सारी दुनिया में पहुचाने का श्रेय सम्राट अशोक को प्राप्त है ।

और हमारे देश के लोग ऐसे महान सम्राट अशोक के प्रति उदासीन है । ऐसे सम्राट के सम्मान में आज तक भारत सरकार का रवैया भी सोचनीय है ।

सम्राट अशोक के द्वारा प्रदत्त भारत का राष्ट्रीय चिन्ह भारत की आत्मा है,भारत का आन -बान-शान है । इनके सम्मान में पूरे देश में चैत्र शुक्ल अष्टमी का दिन (अशोका अष्टमी)राष्ट्रीय अशोक महोत्सव के रूप में मनाया जाना चाहिए ।

यदि आप में राष्ट्रीय सम्मान के रूप में राष्ट्रिय चिन्ह के वास्ते कुछ करने का जज्बा है ,तो एक कदम आप भी मेरे साथ चले । कृपया LIKE ही नहीं अधिक से अधिक SHARE जरुर करे ।

राकेश कुशवाहा

"सम्राट अशोक फाउंडेशन"

इलाहाबाद,उत्तर प्रदेश ,भारत

5 views0 comments

Comentarios


bottom of page