top of page
© Copyright

नए साल की रात में गरीबो और असहायों के बीच जाकर उन्हें कंम्बल वितरित कर मनाया नया साल।

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

नए साल की रात में गरीबो और असहायों के बीच जाकर उन्हें कंम्बल वितरित कर मनाया नया साल।



लखीमपुर खीरी- लखीमपुर खीरी के कस्बा मोहम्मदी में नारी कल्याण शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान के स्टेट कोऑर्डिनेटर,समाज सेवी एवं पत्रकार मोहम्मद आसिफ़ (शीबू) ने मोहम्मदी के मोहल्ला धनेसा व कुरियाना मे गरिब असहय बुजर्गों को भीषण सर्दी में रात को उनके घर जाकर और उन्हें कंम्बल उड़ाकर नये साल की बधाई दी। कंम्बल पाकर बुजर्गों के चेहरे खुशी से खिल उठे। उन्होंने मोहम्मद आसिफ (शीबू)के सर पर हाथ रख कर दुआये दी और कहा कि सरकार के लोग कम्बल बांटते है और हम लोगो को कई चक्कर लगाने के बाद भी कंम्बल नही मिल पाते है कई सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पर भी कंम्बल नहीं मिले लेकिन आप ने हमारे घर रात में आकार हमे कंम्बल दिए इस्लाम हमारे दिल से हमेशा दुआयें ही निकलेगी और आप इसी तरह से हमारे जैसे गरीबों की मदद करते रहिये इस कंम्बल वितरण में मोहम्मद इलियास, सदाकत मंसूरी व आकाश सैनी साथ मे रहे।



6 views0 comments

Comments


bottom of page