नई दिल्ली: सोहराबुद्दीन मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज कांफ्रेस कर कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अमित शाह को झूठे केस में फंसाया। कांग्रेस पार्टी ने साल 2010 में अमित शाह को फंसाने के लिए सीबीआई का गलत इस्तेमाल किया।
स्मृति ईरानी ने कहा कि इससे साबित होता है कि सत्ता में रहकर प्रशासनिक ढांचे का दुरुपयोग करके अपने राजनीतिक प्रतिद्वतिदयों को खत्म करने के लिए कांग्रेस पार्टी न्याय को भी कुचलने के लिए ततपर रहती है।
ईरानी ने कहा कि सोहराबुद्दीन मामले में साजिश रच कर फंसाने के लिए कांग्रेस ने प्रशासनिक ताकतों का दुरुपयोग किया। कांग्रेस पार्टी सत्ता में रहकर प्रशासनिक ढांचे का दुरुपयोग करके अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदियों को खत्म करने के लिए अपने पैरों तले न्याय और संविधान को भी रौंदने के लिए तत्पर रहती।
Comments