top of page
© Copyright

देश में पहली बार पांच उपमुख्‍यमंत्रियों के साथ काम करेगी आंध्र प्रदेश की जगनमोहन रेड्डी सरकार

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

भारतीय राजनीत के इतिहास में पहली बार पांच उपमुख्‍यमंत्रियों के साथ काम करेगी आंध्र प्रदेश की जगनमोहन रेड्डी सरकार



आंध्रा प्रदेश में भारी बहुमत से सत्ता बदली वहां की सियासत भी बदलती दिख रही है।भारतीय राजनीत के इतिहास में ये पहली बार हो रह है कि किसी राज्य में 5 उपमुख़्यमंत्रियों के साथ सरकार काम करेगी हाल ही में भारी बहुमत से राज्‍य में चुने गए मुख्‍यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने सभी वर्गों को शासन में प्रमुखता देने के लिए यह फैसला लिया है।

7 views0 comments

Comments


bottom of page