शाहजहाँपुर : जलालाबाद
नगर का माहौल खराब करने की कोशिश
विहिप व बजरंग दल जिलाध्यक्ष डॉ0 ब्रजेश गुप्ता के खिलाफ अश्लील पोस्टर नगर में लगाये गये
हिंदू संगठनों में भारी रोष व्याप्त
बीती रात नगर का माहौल खराब करने की कोशिश की गई खुराफाती तत्वों ने हिन्दू संगठन के जिलाध्यक्ष के खिलाफ अनर्गल आरोप लगाते हुए नगर में जगह जगह पोस्टर लगा कर नगर का माहौल खराब करने की कोशिश की गई।
नगर के प्रतिष्टित डॉक्टर ब्रजेश गुप्ता हिंदू संगठन विहिप बजरंग दल के जिलाध्यक्ष है।डॉक्टर साहब की छवि धूमिल करने कर लिये खुराफाती तत्वों ने नगर में जगह जगह अनर्गल आरोप लगाते हुए पोस्टर चिपका दिए।सुबह लोगों ने जब पोस्टरों को लगा देखा तो डॉक्टर साहब को सूचना दी।इसकी जानकारी पाकर हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं में भारी रोष व्याप्त हो गया।डॉ ब्रजेश गुप्ता नर कार्यकर्ताओं को शांत करते हुए कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की।
प्रभारी कोतवाल कुलदीप मिश्रा ने कहा कि वह जांच करवाकर कार्यवाही करेंगे। इस संबंध में डॉक्टर ब्रजेश गुप्ता ने बताया कि पुलिस को तहरीर दी गई है पुलिस ने जांच कर कार्यवाही करने का आस्वासन दिया है यदि कल तक पुलिस रिपोर्ट दर्ज नही करती है तो संगठन के पदाधिकारियो के संज्ञान में मामला डालकर आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।
Comments