top of page
© Copyright

जनपद हमीरपुर तहसील सरीला क्षेत्र में पेयजल का संकट इन दिनो गर्मी अपनी पूरी चरम सीमा पर






जनपद हमीरपुर तहसील सरीला क्षेत्र में पेयजल का संकट।।*


*इन दिनो गर्मी अपनी पूरी चरम सीमा पर है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों के तालाबो में पानी सूख जाने से पशुओं के सामने पेयजल संकट खड़ा हो गया है।*


*सूखे पड़े तालाबों में पानी भरवाये जाने से पशुपालको को परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है।*


*ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं के पेयजल के लिए तालाब ही माध्यम होते है। किन्तु गर्मी के दिनो अधिकतर तालाब सूख जाते है। जिससे लोगो के सामने पशुओं के लिए पानी की समस्या खडी़ हो जाती है।*


*अधिकाश तहसील सरीला क्षेत्र के छेडी़ बेनी गांव में बने सय्याद बाबा तालाब पूरी तरह सूख चुका है।*


*जिससे मवेशियों के सामने पेयजल संकट खडा़ हो गया है। जिससे लोगो को अपने पशुओं को पानी पिलाने के लिए हैड़पंपो का सहारा लेना पड़ रहा है।*


*लेकिन गर्मी के दिनों मे जलस्तर नीचे खिसकने के चलते हैड़पम्प भी पानी छोड़ रहे है। जिससे ग्रामीणो को अपने साथ साथ पशुओं के पानी के लिए दिक्कत उठानी पड़ रही है।*


*लेकिन गांवो मे सूखे पड़े तालाब को भरवाने का कार्य प्रशासन स्तर से शूरू न होने के कारण तालाब मे धूल उड़ रही है।*


*गांव के लोगो का कहना की पिछले कई वर्षो से सूखे तालाब में पानी न होने के कारण पशुओं के पानी के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है।*


*ग्रामीणों ने सूखे पड़े तालाब में पानी शीघ्र भरवाये जाने की मांग शासन प्रशासन से की है।।*


*ब्यूरो*रिपोर्ट*


*शैलेन्द्र*सिंह*



Comments


bottom of page