बंडा/शाहजहांपुर
बीते बुधवार दिनांक 01.05.2019 को विकास खण्ड बंडा के गांव मुड़िया छावन में जागरण देखने गये गुरु तेगबहादुर स्कूल के नर्सरी के छात्र की गला दबाकर की गई हत्या कर छात्र के शव को फांसी पर लटकाने के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुये हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामला शाहजहाँपुर जनपद के थाना बंडा के गांव मुड़िया छावन मे दिनांक 01.05.2019 को जागरण देखने गए गुरु तेगबहादुर एकेडमी बंडा के नर्सरी क्लास के छात्र अमरजीत का शव गाँव के बाहर बनी झोपड़ी से लटका हुआ मिला था । जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब मामले की छानबीन की तो पता चला कि मृतक मासूम छात्र गाँव के ही राजेश कुमार का लड़का था । राजेश ने बेटे की हत्या की आशंका जताते हुए अज्ञात के खिलाफ प्रार्थनापत्र देकर मुक़दमा पंजीकृत कराया था । जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किये जाने की वजह से एसपी डॉ० एस० एस० चिन्नपा के निर्देशन में पुलिस प्रशासन ने इस मामले की गहनता से छानबीन शुरू कर दी और एक टीम का गठन किया गया जिसमें बंडा थाना प्रभारी हरपाल सिंह बालियान को घटना के खुलासे की जिम्मेदारी दी गई । घटना के 12 दिन बीत जाने के बात पुलिस ने गाँव के ही सोमेश पाण्डेय उर्फ मंकी पाण्डेय को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हत्यारोपी सोमेश ने अपना जुर्म कबूल करते हुए अपने पास से मृतक की माँ का मोबाइल दे दिया उसके बाद पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही पर मृतक छात्र अमरजीत की चप्पलें भी बरामद कर लीं ।
हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम में थाना प्रभारी हरिपाल सिंह बालियान के अलावा एसआई ब्रहमप्रकाश, संतोष सिंह, ओमकार वर्मा, महेंद्र सिंह, सिपाही बंटी कुमार, व महिला सिपाही सुनीता यादव सहित सीआईडब्ल्यू के प्रभारी केबी सिंह, सिपाही जयप्रकाश विजयप्रताप सिंह, भानूप्रताप सिंह, मोहित शर्मा, सर्विलांस सेल के सिपाही संजीव व अजय चौधरी शामिल रहे।
🖋 राजीव कुमार कुशवाहा पत्रकार बन्डा ( आपका साथ ) 🔏🖋
コメント