top of page
© Copyright

खुदागंज स्थित नमकीन फैक्ट्री में लगी आग जोरदार धमाकों से मोहल्ले में दहशत। Aapka Saath News

खुदागंज स्थित नमकीन फैक्ट्री में लगी आगजोरदार धमाकों से मोहल्ले में दहशत। पुलिस व मोहल्ले के लोगों ने गैस एजेंसी के सिलेंडरों से आग पर पाया काबू फैक्ट्री का कारीगर आग लगने से झुलसा।


शहजहाँपुर//खुदागंज

अनुराग अग्रवाल की रिपोर्ट...

खुदागंज के मोहल्ला राठौर चौक निवासी मुरारीलाल राठौर की घनी आबादी के बीच नमकीन की फैक्ट्री में गैस सिलेंडर लीक होकर होने से भीषण आग लग गई। देखते देखते जोरदार धमाकों के साथ आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। गैस सिलेंडरों से लगी आग में हुए जोरदार धमाका आग की लपटों को देख कर लोगों में हड़कंप मच गया और बचाव के लिए डायल हंड्रेड पुलिस थाने के दरोगा लाल सिंह राणा ने स्थानीय गैस एजेंसी के आग बुझाने वाले सिलेंडरों को लाकर नमकीन फैक्ट्री में जान की बाजी लगाकर लगी आग पर पाया काबू। और मोहल्ले के लोगों ने आग लगने पर दमकल को सूचना दी परंतु दमकल अभी तक मौके पर नहीं पहुंची। मोहल्ले के लोग आग ठंडा करने में अभी भी पानी डाल रहे हैं। आग लगने के दौरान नमकीन की फैक्ट्री में काम कर रहा कारीगर पवन कुमार उर्फ छोटे निवासी मोहल्ला राठौर चौक झुलस गया जिसे उपचार के लिए डॉक्टर के पास ले जाया गया।



Comentarios


bottom of page