top of page
© Copyright

कछौना हरदोई भाकियू लोकतान्त्रिक संगठन के बैनर तले किसानों ने ज्ञापन दिया।

*कछौना हरदोई*


_भाकियू लोकतान्त्रिक संगठन के बैनर तले किसानों ने हरदोई जनपद के ग्यारवें थाने कछौना पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा किसानों को संबोधित करते हुए *कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष *श्यामू शुक्ला* ने कहा कि आवारा पशुओं के लिए गौशाला की मांग *संगठन के मुखिया श्री *राकेश सिंह चौहान* के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से मिल कर की थी जिसको मुख्यमंत्री जी ने संज्ञान लिया और जिलों को धन मुहैया करवा दिया अब अधिकारी जल्द ही गौशाला का निर्माण शुरू करवा दें अन्यथा किसान बहेतू पशुओं को अधिकारियों के कार्यालयों में बंद करें गे इस प्रदर्शन में *राहुल मिश्रा सत्यबीर सिंह रिंकू* राजेश सिंह डब्लू सिंह रामसहाय वर्मा बिभव सिंह मेडीलाल चौरसिया मंगेश सिंह सोनू त्रिपाठी सलिमुन निशाँ मंजू राजेश्वरी बिनीता आदि पदाधिकारी व सैकड़ों किसान व महिलाएं मौजूद रहीं_



コメント


bottom of page