यूपी के कानपुर में सचेंडी थाना शनिवार को एक वैवाहिक स्थल बन गया। यहां पर पहुंचे एक प्रेमी जोड़े ने शादी करने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके परिवारवाले शादी के खिलाफ है। पुलिस ने प्रेमी जोड़े की मदद की और उनका शादी थाने में ही कराई।
पुलिस ने बताया कि सचेंडी के रहने वाले शिवा और लक्ष्मी एक दूसरे से प्यार करते हैं। लक्ष्मी के घरवालों को यह बात पता चली तो उन्होंने उनके प्रेम संबंध का विरोध करना शुरू कर दिया। फल बेचने वाला शिवा शुक्रवार को लक्ष्मी के घर पहुंचा और उसने लक्ष्मी के घरवालों के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। लक्ष्मी के घरवालों ने शिवा को धमकी देकर वहां से भगा दिया।
शिवा ने पुलिस को बताया कि उसके घरवालों को भी धमकी दी गई है। शिवा डरकर थाने पहुंचा और पुलिस से अपनी समस्या का समाधान मांगा। इधर लक्ष्मी के घरवालों ने थाने में शिवा और उसके परिजनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर जांच की। एसएचओ राघवेंद्र सिंह ने बताया कि जांच में सामने आया कि शिवा और लक्ष्मी वाकई में एक दूसरे से प्यार करते हैं। वे आठ साल से एक दूसरे के साथ संपर्क में हैं और शादी करना चाहते हैं।
पुलिस ने थाने में शिवा और लक्ष्मी को बुलाया और दोनों को दुल्हा-दुल्हन की तरह तैयार करवाया। थाने में ही पंडिंत बुलाए गए और दोनों पक्षों के परिजनों को भी बुलाया गया और थाने परिसर में बने मंदिर में उनकी शादी कराई गई।
Commentaires