शाहजहाँपुर : ब्लाक काँट की ग्राम पंचायत पल्हौरा के मजरा करमोरी में ग्राम पंचायत की जगह पर 12 वर्ष पहले लगा सरकारी हेण्डपंप ग्राम निवासी वेदराम एव पुत्तू सगे भाई पुत्र नोरंग ने बाउंड्रीबाल कर अपने घर के अंदर कर लिया ग्राम निवासी जनता पानी के लिए परेशान है।
जानकारी के लिए बता दे 12 वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत पल्हौरा के प्रधान राजेश्वर सिंह के द्वारा यह हेण्डपंप गांव में जनता को पानी पीने के लिए लगबाया गया था। लेकिन उक्त लोगो ने अपना मालिकाना हक बताते हुए यह हेण्डपंप अपने घर की बाउंड्री के अंदर कर लिया निर्माण कार्य प्रगति पर है।
Comments