top of page
© Copyright

उत्तर प्रदेश सबसे बड़ी कार्रवाई IAS चन्द्रकला के घर सीबीआई का छापा इस मामले को लेकर बड़ा खुलासा




लखनऊ. बेहद चर्चित महिला आईएएस चंद्रकला एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उनके लखनऊ में योजना भवन के पास सफायर अपार्टमेंट (सरोजनी नायडू मार्ग) में हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने छापा मारा अौर यहां जांच की। सीबीआई ने हमीरपुर में अवैध खनन के मामले में छापेमारी की है। सीबीआई अहम दस्तावेजों के लिए जांच कर रही है। सीबीआई के छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। बता दें कि शहर में छापेमारी का दौर लगातार जारी है। शुक्रवार को पूर्व IAS अधिकारी वी के चौधरी के घर पर छापा मारकर 300 करोड़ की जमीन घोटाले के मामले में गोमती नगर से गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं कुछ दिन पहले कानपुर और लखनऊ में पान मसाला, मिठाई और रियल एस्टेट कारोबारी व शेयर ट्रेडिंग कंपनी में आयकर विभाग की छापेमारी में एक करोड़ रुपये से ऊपर नकद, पांच किलो सोना, 15 बैंक लॉकर व 59 प्रॉपर्टी डीड समेत कई दस्तावेज जब्त किए।

*आईये नजर डालते हैं कौन है ये चंद्र कला*


आंध्र प्रदेश की रहने वाली बी चंद्रकला 2008 में आईएएस बनी थीं जिसके बाद उन्हें यूपी कैडर दिया गया था। इलाहाबाद और मथुरा में रहते हुए उन्होंने काफी प्रसिद्धि कमाई लेकिन पहली बार उन्हें तब सही से जाना गया जब उनका एक वीडियो वायरल हो गया। ये वीडियो तब वायरल हुआ जब वह बुलंदशहर में डीएम थीं। इस वीडियो में वह सड़क की क्वालिटी को लेकर संबंधित लोगों तो डांटती दिखाई दे रही थीं। इस वीडियो ने उन्हें दुनिया भर में पहचान और फेस दिलाया था ।


महेंद्र मणि पाण्डेय ( मुम्बई )

Comments

Couldn’t Load Comments
It looks like there was a technical problem. Try reconnecting or refreshing the page.
bottom of page