top of page
© Copyright

उत्तर प्रदेश में आगरा से गठबंधन की पहली रैली को संबोधित करते युवा बसपा नेता आकाश आनंद

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



आगरा चुनाव आयोग की पाबंदी के चलते बसपा सुप्रीमो मायावती तो आगरा में गठबंधन की रैली संबोधित नहीं कर सकीं, लेकिन उनके भतीजे आकाश आनंद ने बुआ के लिए पहली बार जनसभा को संबोधित करते हुए जन समर्थन जुटाने का प्रयास किया।


गठबंधन की रैली में माया की जगह उनके भतीजे आकाश आनंद आए। आकाश ने राजनीतिक पारी में पहली बार रैली को संबोधित किया। आगरा और फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र में अभी तक गठबंधन की कोई बड़ी रैली नहीं हुई है। इसी रैली पर काफी कुछ दारोमदार माना जा रहा है।


आकाश आनंद मायावती के भाई आनंद कुमार के बेटे हैं। मायावती पहले ही सार्वजनिक मंच से आकाश आनंद को सक्रिय राजनीति में लाने के संकेत दे चुकी थीं। आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान में मंगलवार को आकाश आनंद ने पहली रैली को संबोधित किया।



पहले ही भाषण में आकाश आनंद आक्रामक अंदाज में दिखे। उन्होंने गठबंधन के तीनों प्रत्याशों को जिताने के लिए लोगों से अपील। अपनी बुआ मायावती के प्रचार पर पाबंदी लगाए जाने को लेकर चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा। मंच पर सपा अखिलेश यादव, रालोद मुखिया अजित सिंह और बसपा महासचिव सतीश मिश्रा मौजूद रहे।


कोठी मीना बाजार मैदान पर ही मायावती चुनाव रैलियां करती रही हैं, लेकिन यह रैली मायावती के बैगर हुई। चुनाव आयोग ने मायावती के प्रचार करने पर 48 घंटे तक पाबंदी लगाई है। वो मंगलवार सुबह छह बजे से दो दिन तक चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगी।

8 views0 comments

Comments


bottom of page