top of page
© Copyright

UP पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का पलटवार BJP जिस सभ्यता को छोड़कर जा रही कल उसे भी भोगना पड़ेगा।

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

उत्तर प्रदेश : समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने कार्यकाल में हुए कथित अवैध खनन मामले पर सीबीआई की कार्यवाही के बाद खुद से पूछताछ की आशंका के बारे में रविवार को कहा कि वह सीबीआई को जवाब देने के लिये तैयार हैं, मगर भाजपा यह याद रखे कि वह जिस संस्कृति और सभ्यता को छोड़कर जा रही है, कल उसे भी उसका सामना करना पड़ेगा।



अखिलेश ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में खुद पर सीबीआई जांच की आंच पड़ने की आशंका के सवाल पर कहा ‘‘ सपा इस कोशिश में है कि ज्यादा से ज्यादा लोकसभा सीटें जीते।

भाजपा के नेता हमें रोकना चाहते हैं, उनके पास सीबीआई है। एक बार कांग्रेस ने सीबीआई जांच करायी थी, तब भी पूछताछ हुई थी। अगर भाजपा यह सब करा रही है और सीबीआई पूछताछ करेगी तो हम जवाब देंगे। मगर जनता भाजपा को जवाब देने के लिये अब पूर्ण रूप से तैयार है।’’


दूसरे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा ‘‘आखिर सीबीआई छापेमारी क्यों कर रही है ? ?

जो पूछना है हमसे पूछ ले, लेकिन भाजपा के लोग यह याद रखें कि जो संस्कृति और सभ्यता वे छोड़कर जा रहे हैं, उसका कल उन्हें भी सामना करना पड़ेगा।’’


अखिलेश ने तंज भरे लहजे में कहा कि अब तो सीबीआई को बताना पड़ेगा कि हमने गठबंधन में कितनी-कितनी सीटें बांटी हैं। ‘‘मुझे खुशी है इस बात की कि कम से कम भाजपा ने अपना रंग दिखा दिया। पहले कांग्रेस ने हमें सीबीआई से मिलने का मौका दिया था और इस बार भाजपा यह मौका दे रही है ’’।


उन्होंने कहा कि भाजपा ने राजनीतिक शिष्टाचार ही खत्म कर दिया। भाजपा चाहती है कि जैसा उसका सियासी शिष्टाचार है, वैसा ही दूसरे दलों का भी हो जाए। मगर, हम अपना राजनीतिक शिष्टाचार नहीं बदलेंगे। अगर कांग्रेस चोर बोल रही है तो भाजपा चाहती है कि हम भी उसे चोर बोलें।


मालूम हो कि पूर्ववर्ती सपा सरकार के शासनकाल में वर्ष 2012 से 2016 के बीच राज्य में हुए कथित खनन घोटाला मामले में सीबीआई ने शनिवार 5 जनवरी से लखनऊ में आईएएस अफसर बी. चंद्रकला के घर पर छापा मारा था। सीबीआई ने बुंदेलखण्ड में अवैध खनन के मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश पर चंद्रकला समेत 11 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था। वर्ष 2012-13 में खनन विभाग तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पास था। लिहाजा माना जा रहा है कि सीबीआई इस मामले में उनसे भी पूछताछ कर सकती है।

*बुआ ने बबुआ को दी साथ साथ चलने और धैर्य बनाने का मंत्र*

पूर्व मुख्यमंत्री बसपा सुप्रीमो मायावती ने अखिलेश को फिलहाल सबका साथ और धैर्य बनाने की सलाह अखिलेश को दी है ।

खैर जो भी हो मगर एक बात तो साफ है कि भले देर ही सही मगर सीबीआई ने एक बड़ी कामयाबी हाशिल की है क्योंकि आईएएस बी चंद्र कला ने जिस तरह से कम समय मे भ्रस्टाचार विरोधी मुखौटा ओढ़ कर वाह वाही लूटी और बटोरी थी उससे भी कम समय मे सीबीआई ने उनके भ्रस्टाचार की धज्जियां उखाड़ दी।।


महेंद्र मणि पाण्डेय

2 views0 comments

Comments


bottom of page