जलालाबाद बार संघ के अध्यक्ष सुभाष चंद्र मिश्रा के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने लेखपाल की शिकायत पर बिना कोई जांच किये फर्जी मुकदमा दर्ज कर लिया ।
सूचना मिलने पर आक्रोशित अधिवक्ताओं ने कोतवाली का घेराव करते हुए फर्जी मुकदमा निरस्त किए जाने एवं बार संघ अध्यक्ष की तरफ से दी गई तहरीर पर भी मुकदमा जाने की मांग की ।
बार संघ अध्यक्ष सुभाष चंद्र मिश्रा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उन्होंने ग्राम गाजीपुर तहसील कलान में अपनी भूमि की दुरुस्ती हेतु प्रार्थना पत्र तहसीलदार को दिया था जिस पर आख्या हेतु रजिस्ट्रार कानूनगो को निर्देशित किया गया राजेश निरीक्षक एवं लेखपाल प्रवेश कुमार को राजस्व संहिता की धारा के अंतर्गत दुरुस्ती करने हेतु निर्देशित किया था ।
जिस पर उक्त लेखपाल व राजस्व निरीक्षक लेखपाल ने सुविधा शुल्क की मांग की जिसे अधिवक्ता द्वारा मना कर दिया गया इस पर काफी खींचतान होने के बाद बार संघ के अध्यक्ष के विरुद्ध लेखपाल प्रवेश कुमार ने कोतवाली में तहरीर दी पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल किए बगैर बार संघ के अध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज कर लिया अध्यक्ष सुभाष मिश्र ने फर्जी मुकदमें वापस किए जाने की मांग करते हुए उनके द्वारा दी गई तहरीर पर लेखपाल के विरुद्ध मुकदमा लिखे जाने की मांग की ।
पुलिस द्वारा मामले की छानबीन आश्वासन मिलने पर अधिवक्ता शांत हुए ।
Comments