top of page
© Copyright

सरकार के द्वारा प्राइमरी स्कूलों को बेहतर बनाने के लिए भेजी कंपोजिट ग्रांट में हो रहा घोटाला




प्रदेश के मुखिया माननीय योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा प्राइमरी स्कूलों को बेहतर बनाने के लिए कंपोजिट ग्रांट के जरिये स्कूलों में जारी की गई भारी भरकम रकम को हजम करने की कवायद हुई शुरू।


तहसील के सभी ब्लॉकों में चंद स्कूलों को छोड़कर मध्यान भोजन योजना की तरह मुख्यमंत्री द्वारा भेजा गया भारी भरकम बजट देखकर खाऊ कमाऊ नीति के चलते जारी की गई गाइडलाइन को ताक पर रखकर अध्यापक करवा रहे अपने तरीके से कार्य।


कहीं कहीं जारी हुए भारी भरकम बजट को देखते हुए ग्राम प्रधान भी लगातार बनाये हुये है नजर।पर अध्यापकों पर नहीं हो रहा इसका असर।


किसी किसी स्कूल में जारी हुई ग्रांट से आधे से भी कम रुपयों पर ठेका देकर करवाया जा रहा स्कूलों में कार्य।


मरम्मत के नाम पर की जा रही केवल खाना पूर्ति।


रंगाई पुताई के नाम पर विगत वर्षों की भांति ही करवायी जा रही भवनों की रँगाई पुताई।



मुख्यमंत्री द्वारा जारी किए गए स्कूलों में भारी भरकम रकम का खुलेआम किया जा रहा दुरुपयोग।



जिम्मेदार भी इस मामले में साधे हुये है चुप्पी।

Comments


bottom of page