*जर्नलिस्ट- कैलाश नाथ राना*
पुलिस अधीक्षक डा0 गौरव ग्रोवर द्वारा दिये गये निर्देश नेपाल राष्ट्र से तस्करी पर रोकथाम व प्रभावी अंकुश लगाने के अनुक्रम अपर पुलिस अधीक्षक रविन्द्र सिंह क्षेत्राधिकारी अरुण चन्द्र के अनुपालन में मुझ प्रभारी निरीक्षक द्वारा आज दिनांक 06 .06.2019 को प्रभारी निरीक्षक रामजी यादव मय हमराह हे0का0 महेंद्र यादव , का0 प्रभात यादव , का0 विनय मौर्या , का0 पवन यादव द्वारा होलिया मेला मोड के पास से 1 मनोज कुमार वर्मा पुत्र रामबरन वर्मा नि0 लक्ष्मणपुर लहसोरवा थाना नवाबगंज बहराइच 2 हनुमान प्रसाद पुत्र रामबेलाश नि0 हालिया थाना नवाबगंज बहराइच के कब्जे से कुल 53 बोरियो में 13 कुन्तल नेपाली मटर व 10 अदद साईकिल बरामद करते हुए अभियुक्तगण उपरोक्त को हिरासत पुलिस में लेते हुए अभियुक्त के पास से बरामद शुदा 13 कुन्तल नाजायज नेपाली मटर व 10अदद साईकिल को कस्टम कार्यालय नानपारा को सुपुर्द किया गया । जांच एवं अन्य आवश्यक कार्यवाही कस्टम विभाग द्वारा आपेक्षित है ।
Comments