top of page
© Copyright

Untitled

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग द्वारा बाघ सुरक्षा व वन्य जीव सुरक्षा माह के चलते किया गया गोष्ठी का आयोजन



*संजय शर्मा/एस. पी. तिवारी*


मैलानी खीरी। दुधवा टाईगर किशुनपुर वन्य जीव विहार सुरक्षा के चलते मैलानी के सेन्चुरी रेन्ज मे बाघ सुऱक्षा माह गोष्ठी में जंगल के निकटवर्ती किसानो व ग्रामीणों को एकत्र कर वन क्षेत्राधिकारी नसीम अहमद ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि आप लोग जंगल से सटे गॉव मे रहते है ।और विशेषकर वह जो जंगल में ईधन जलौनी लकडी बीनने जाते हैं उन सभी ग्रामीणों से अनुरोध है कि वे लोग जंगल में न जाए।उन्होंने कहाँ कि उज्जवला गैस योजना के तहत मिले गैस कनेक्सन पर ही भोजन बनाए । जिससे घर की महिलाओं को धुए से होने वाली बीमारियो से रोकथाम होगी और साथ ही जंगल मे जाने पर होने वाली दुर्घटनाओ पर भी रोक लगेगी। यदि आप लोग खेत पर काम करने जाते है तो अधिक से अधिक मात्रा मे इकठ्ठे होकर शोर-गुल करते हुए जाए व हाक लगाए,क्योकि दिसम्बर के माह मे अधिकतर बाघ जंगल से धूप लेने व भ्रमण करने के लिए निकलते है साथ ही उन्होने बताया कि बाघ की देखने की क्षमता मनुष्य से सात गुना अधिक होती है।हिरन,बाध,तेन्दुए,सहित सभी जीवजंतुओं की हम लोगो को सुरक्षा करनी चाहिए।जिससे वन सम्पदा व जीव जन्तु सुरक्षित रह सके।इस मौके वन क्षेत्राधिकारी नसीम अहमद , डिप्टी रेन्जर पतराज सिंह वन दरोगा गणेश शंकर शुक्ला वन दरोगा उदयराम कुशवाहा, वन दरोगा शशि भूषण,फारेस्टर राम प्रकाश राणा,फारेस्टर मोहन राम सहित तमाम वन कर्मी व कुरियानी ग्राम प्रधान निर्मला देवी व उनके पति रमेश कुमार,असलम कुरैशी अंकित शुक्ला, बब्लू ,मुन्ना लाल,राम बेटी,राज कुमारी,अदालती,इंदिरावती ज्ञानवती,सोना देवी,मीना देवी , राज कुमार राम चन्द्र सहित तमाम ग्रामीण मौजूद थे।

5 views0 comments

Comments


bottom of page