top of page
© Copyright

shahjahanpurधूमधाम से निकाली गई नगर कीर्तन यात्रा चेयरमैन अनुपम शुक्ला ने मत्था टेककर लिया आशिर्बाद

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

धूमधाम से निकाली गई नगर कीर्तन यात्रा


―――चेयरमैन अनुपम शुक्ला ने मत्था टेककर लिया आशिर्बाद


खुटार(शाहजहांपुर)श्री गुरु गोविंद सिंह जी के जन्मोत्सव पर क्षेत्र के गांव रामपुर कलां स्थित गुरुद्वारे से नगर कीर्तन यात्रा निकाली गई। जिसका श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। श्रद्धालुओं ने नगर कीर्तन यात्रा में शामिल होकर गुरु ग्रंथ साहिब और श्री गुरू गोविंद सिंह जी का आशीर्वाद लिया। रामपुर स्थित गुरूद्वारा से शुरू हुई नगर कीर्तन यात्रा पुवायां रोड होते हुए खुटार पहुंची। जहां डॉक्टर धींगरा के प्रतिष्ठान पर यात्रा का स्वागत कर लोगों को जलपान कराया गया। इसके पश्चात नगर कीर्तन यात्रा बंडा मार्ग खमरिया गांव में स्थिति टिभ्भी गुरुद्वारे पर पहुंची, जहां यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद नगर कीर्तन यात्रा बंडा गुरुद्वारे पहुंची। वहां पर भी श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। इस मौके पर नगर कीर्तन यात्रा के सबसे आगे फौजी बैंड पंजाब के लोग, उसके पीछे पंच प्यारे और उसके पीछे गुरु गोविंद सिंह जी, गुरु ग्रंथ साहिब जी के सजे हुए वाहन चल रहे थे। जिसके आगे श्रद्धालुओं ने मत्था टेककर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर चेयरमैन अनुपम शुक्ला, गुरसेवक सिंह गोल्डी, अनंत दीप सिंह, बलविंदर सिंह, हरजिंदर सिंह, मुख्तयार सिंह, सुखा सिंह, ऋषि राम मिश्रा,, संतोष सिंह, अमनदीप सिंह, जगतार सिंह, बंटी सिंह, राजदीप सिंह आदि ने नगर कीर्तन यात्रा में शामिल होकर गुरु ग्रंथ साहिब और गुरु गोविंद सिंह जी का आशीर्वाद लिया।



4 views0 comments

Comments


bottom of page