top of page
© Copyright

shahjahanpur

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी की सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी शाहजहांपुर में नगर क्षेत्र में दो टोलियों का गठन हुआ है,जिसमें से दूसरी टोली के प्रमुख मनीष कुमार गुप्ता अजीजगंज है,दूसरी टोली में आज पदयात्रा कार्यक्रम में 9वें दिन मदिराखेल मोहल्ले में सभासद प्रत्याशी श्री प्रदीप कुशवाहा के साथ भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष आदरणीय अनिल बाजपेयी "बाण" जी व नगर महामंत्री श्री संजय गुप्ता के साथ वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी के नेता राजीव गुप्ता "साउथ सिटी",कमल गुप्ता जी, श्याम देव मिश्रा "नवादा" मंडल प्रभारी आदरणीय दया शंकर शर्मा जी,श्री अरुण शुक्ला,सभासद संजय कुमार सभासद,सभासद दिवाकर मिश्रा,सभासद प्रत्याशी शेखर रस्तोगी, मछुआरा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक हरीश कश्यप के साथ मदिराखेल वार्ड में जनता को भारतीय जनता पार्टी की योजनाओं के बारे में बताया और उनसे आग्रह किया कि आगामी चुनाव में वे भारतीय जनता पार्टी को वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाएं इस कार्यक्रम में मोहम्मद सईद खान फलाई,बृजेश सिंह,विकास गुप्ता,विपिन यादव,गौरव सिंह,भाजपा के वरिष्ठ नेता व टोली प्रचार प्रमुख श्री सुशील सक्सेना के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता व आम नागरिक उपस्थित रहे।




11 views0 comments

Comentarios


bottom of page