![](https://static.wixstatic.com/media/a27d24_3282e4850c8a452e9690804c113486f2~mv2.jpeg/v1/fill/w_749,h_506,al_c,q_85,enc_auto/a27d24_3282e4850c8a452e9690804c113486f2~mv2.jpeg)
लखनऊ. बुलंदशहर में हुई घटना को लेकर विपक्षी दलों के बाद अब योगी सरकार ने मंत्री ने बड़ा बयान किया है। अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा यूपी सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बुलंदशहर में हुई हिंसा को लेकर हिंदूवादी संगठनों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बुलंदशहर में हिंसा विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के लोगों की साजिश है। यहां तक कि पुलिस ने भी कई भाजपा नेताओं के नाम लिए हैं। उन्होंने कहा कि आखिर मुस्लिम इज्तिमा के दिन ही क्यों यह घटना हुई? ये हिंदू संगठनों की अशांति फैलाने की साजिश है। राजभर के इस बयान के बाद विपक्षी नेताओं को सरकार पर सवाल उठाने का मौका दे दिया है।
कांग्रेस ने भी उठाए सवाल बुलंदशहर घटना को लेकर राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया ने की योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि 'पूरे प्रदेश में कानून-व्यवस्था चौपट, चारों तरफ अराजकता का माहौल है। प्रदेश के ऐसे हालातों के पछे बीजेपी और संघ जैसे तमाम संगठन जिम्मेदार है। बीजेपी और आरएसएस जैसे संगठनों के लोगों को पुलिसवाले छू नहीं सकते हैं। उत्तर प्रदेश के ऐसे हालातों पर देश के प्रधानमंत्री को जवाब देना होगा।' बता दें कि लखनऊ में मंगलवार शाम कांग्रेस प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर कैंडल मार्च करेगी।
क्या था मामला डीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने कहा कि मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है। वहीं 48 घंटे के भीतर इंटेलीजेंस की रिपोर्ट भी आ जाएगी। तनाव को देखते हुए घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। आनंद कुमार ने बताया कि बुलंदशहर के स्याना कोतवाली क्षेत्र में गोवंश के अवशेष मिलने पर कई हिंदू संगठन के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। बुलंदशहर स्याना रोड जामकर पुलिस पर पथराव भी किया। इस दौरान पुलिस इंस्पेक्टर व एक ग्रामीण की मौत हो गई।एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने कहा कि 22 वर्षीय ग्रामीण युवक सुमित की मौत गोली लगने से हुई है। पथराव में सीओ, चौकी इंचार्ज समेत कई लोग घायल हुए हैं। भीड़ को उकसाने वाले तत्वों की पहचान की जा रही है। इंस्पेक्टर के साथ के सिपाही को भी गोली लगी है।इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की मौत हो गई।
Comments