6 जनवरी शाम को मोहल्ले के ही दबंगो ने शराब के नशे में की थी मारपीट पुलिस पीड़ित की नही दर्ज कर रही रिपोर्ट
शाहजहाँपुर : जलालाबाद~~~ ईमानदार कोतवाल हरेन्द्र सिंह के जाने के बाद से जलालाबाद पुलिस की कार्यशैली में लगातार बदलाव आता दिख रहा है हरेन्द्र सिंह के हटते ही जलालाबाद में क्राइम की बाढ़ सी आ गई है पीड़ित कोतवाली रिपोर्ट लिखवाने जाता है लेकिन पुलिस कार्यवाही के नाम पर उनको आज कल कहकर टहला देती है रिपोर्ट दर्ज करना तो दूर की बात है फरियादियों से पुलिसकर्मी सीधे मुंह बात भी नही करते हैं ।आज से 6 दिन पहले मोहल्ला आजादनगर निवासी मुकेश कुमार पूर्व विधायक जलालाबाद नीरज कुशवाहा मौर्य के आवास के पास चाट का ठेला लगाता है बीती 6 जनवरी की शाम को मोहल्ले के हरिशंकर यादव व उसका भाई आदेश यादव पुत्रगण राजेन्द्र सिंह मुकेश के ठेला पर आए गुटखा और चाय लेने के बाद जब मुकेश के भांजे ने रुपये मांगे तभी दोनों भाई गालियां देने लगे जब पीड़ित ने कहा कि पिछले रुपये भी नही दिये और आज भी नही दे रहे हो तभी हरिशंकर और उसका भाई आदेश दोनों मारपीट करने लगे पास में ही पड़े डंडे से हरिशंकर ने दोनों पर वार करना शुरू कर दिया जबतक लोग कुछ समझ पाते तबतक दोनों दबंग भाइयों ने मामा भांजे का सर फाड़ डाला।
पीड़ित ने तत्काल डायल 100 को फोन किया मौके पर पहुंची डायल 100 ने कोतवाली जाने को कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया जब पीड़ित कोतवाली पहुंचा तो बहां से डॉक्टरी के लिए दोनों को भेज दिया जिसमें मुकेश के भांजे विकास के सर में पांच टांके आये और मुकेश के सर में भी गंभीर चोटें आई पुलिस डॉक्टरी रिपोर्ट मिलने के बाद मुकदमा दर्ज करने की बात कहते हुए सुबह आने को कहा जब पीड़ित अगले दिन कोतवाली पहुंचा तो फिर अगले दिन आने को कह दिया तब से आज तक पीड़ित कोतवाली के चक्कर लगा रहा है लेकिन कोतवाली पुलिस रिपोर्ट लिखने को बिल्कुल तैयार नही है उधर दबंग पीड़ित को लगातार मारने की धमकी दे रहे हैं पीड़ित का कहना है पुलिस ने दूसरे पक्ष से पैसे ले लिए हैं जिससे कि कार्यवाही नही कर रही है।
Comments