top of page
© Copyright

सलाखों के पीछे गया हत्या का आरोपी रामपाल, उम्र भर रहना होगा जेल में!

Updated: Oct 17, 2018

Create a blog post subtitle that summarizes your post in a few short, punchy sentences and entices your audience to continue reading.



नई दिल्ली। हिसार विशेष अदालत ने हत्या के दो मामले में कथित बाबा रामपाल को दोषी मानते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई है। अब रामपाल को अपनी बाकी की जिंदगी सलाखों के पीछे बितानी पड़ेगी। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान रामपाल को 4 महिलाओं और 1 बच्चे की हत्या का दोषी पाया जिसके बाद मंगलवार को कोर्ट ने उसे उम्रकैद की सजा सुना दी।

सजा के ऐलान के बाद हिसार के आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उम्रकैद के अलावा  रामपाल पर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। आपको बता दें कि जिन मामलों में रामपाल को सजा सुनाई गई है, उनमें पहला केस महिला भक्त की संदिग्ध मौत का है, जिसकी लाश उनके सतलोक आश्रम से 18 नवंबर 2014 को बरामद की गई थी।

वहीं दूसरा मामला हिसार हिंसा से जुड़ा था। जिसमें रामपाल को गिरफ्तार करने गई पुलिस और उसके आपस में भिड़ गए थे। इस भिड़ंत में 4 महिलाओं और एक बच्ची की मौत हो गई थी।

6 views0 comments

留言


bottom of page