top of page
© Copyright

दिल्ली : लेडीज टॉयलेट में घुसा BSP के पूर्व सांसद का बेटा, टोका तो……..

Updated: Oct 17, 2018





दिल्ली के पांच स्टार होटल हयात में एक शख्स ने सरेआम गुंडागर्दी की। वह पिस्तौल लेकर एक कपल को धमकाने लगा, जिससे वहां सनसनी फैल गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शख्स की पहचान पूर्व बीएसपी सांसद राकेश पांडे के बेटे आशीष पांडे के रूप में हुई है।


बताया जा रहा है कि आरोपी लेडीज टॉयलेट में घुस गया था, नशे में धुत आरोपी का जब एक लड़की ने विरोध किया तो उससे झगड़ा करने लगा। उसके बाद बाहर निकलकर उसने पिस्टल निकाल ली और फिर लड़की से बदसलूकी कर उसके फ्रेंड को धमकाते हुए निकल गया। इस पूरे वाकये के दौरान होटल के गार्ड तमाशा देखते रहे।


जानकारी के मुताबिक, आशीष पांडे यूपी के लखनऊ का रहने वाला है। लखनऊ में आशीष शराब और रियल स्टेट का कारोबार करता है। पुलिस ने आशीष पर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल वह फरार है, उसकी तलाश के लिए एक टीम को लखनऊ भेजा गया है।

3 views0 comments

Kommentare


bottom of page