राजस्थान चुनाव से ठीक पहले बीजेपी के लिए आई बुरी, इस बड़े नेता ने छोड़ी पार्टी!
- Oct 16, 2018
- 1 min read
Updated: Oct 17, 2018

जयपुर। राजस्थान में दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को तगड़ा झटका लगा है। बीजेपी संस्थापक सदस्यों में से एक जसवंत सिंह के पूरे परिवार ने अब बीजेपी का साथ छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया है।

बीजेपी से शिव के विधायक और जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह ने बताया कि वह बीजेपी छोड़कर जल्द ही कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं। चुनाव से ठीक पहले राजस्थान के इस बड़े नेता के कांग्रेस पार्टी में जाने को राजनीतिक विश्लेषक बीजेपी के लिए तगड़ा मान रहे हैं।
इस बारे में मानवेंद्र के परिवारवालों ने कहा कि पूरा परिवार अब कांग्रेस में शामिल होगा। मानवेंद्र पूरे परिवार के साथ 17 अक्टूबर को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में दिल्ली पार्टी ज्वाइन करेंगे।
इस दौरान राजस्थान में काग्रेस की अगुआई करने वाले सचिन पायलट और अशोक गहलोत भी मौजूद रहेंगे। आपको बता दें कि पिछले महीने ही मानवेंद्र ने बाड़मेर में ‘एक ही भूल कमल का फूल’ नारा देकर बीजेपी के खिलाफ बिगुल बजा दिया था। मानवेंद्र के इस कदम का कई कांग्रेसी नेताओं ने स्वागत किया है। उनका कहना है कि उनके इस कदम से कांग्रेस और अधिक मजबूत होगी।
Comments