आज दिनांक 02 01 2019 को ब्लॉक सभागार भोजीपुरा बरेली में ग्राम पंचायत सदस्यों का एक दिवसीय *विकास खण्ड स्तरीय प्रशिक्षण* का आयोजन किया गया जिसमें bdo भोजीपुरा ado पंचायत व कई अन्य लोगों ने भी अपने अपने विचार रखे।
जिसमें ग्राम प्रधान अटापट्टी शुमाली फय्याज अहमद ने सरकार से ग्राम पंचायत सदस्यों को भी अन्य ज़न प्रतिनिधियों की तरह ही मानदेय देने की मांग रखी bdo भोजीपुरा ने ग्राम पंचायत की कमेटियों के बारे में विस्तार से बताया
उन्होंने ग्राम पंचायत को मिलकर काम करने की सलाह भी दी
उन्होंने राशन कार्ड ,पेंशन ,नाली, खड़ंजे ,साफ सफाई, शौंचालय, आदि के बारे में भी विस्तार से चर्चा की
रिपोर्ट फय्याज अहमद बरेली
Bình luận