top of page
© Copyright

aksnews शाहजहांपुर के लाल ने जिले का नाम किया रोशन

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

शाहजहांपुर के लाल ने जिले का नाम किया रोशन



शाहजहांपुर में उस समय लोग गर्व महसूस करने लगे जब शाहजहांपुर का लाल अपने कंधे पर आर्मी की वर्दी पर दो सितारे लगाकर शहीदों की नगरी शाहजहांपुर में कदम रखा । हम आपको बता दें शाहजहांपुर का रहने वाला 26 वर्षीय विशाल दीक्षित ने एन सी सी की परीक्षा पास कर के परिसंघ आउट परेड के अंतिम दिन पग रखने के बाद सेना के दो सितारे लगा कर सेना की आप सिग्नल में लेफ्ट एंड के पद पर तैनात हुआ है


विशाल दीक्षित के पिता स्वर्गीय अशोक कुमार दीक्षित रिटायर्ड फौजी थे जोकि गिरधरपुर तहसील शाहाबाद थाना पचदेवरा जिला हरदोई के रहने वाले हैं विशाल ने 2005 में शाहाबाद के महाजन कालिका प्रसाद इंटर कॉलेज से 10th वाइन टर्की परीक्षा देने के बाद बीसीए करने के लिए जीएफ कॉलेज में एडमिशन लिया था बीसीए के थर्ड मंथ 2009 में विशाल ने सेना को जॉइन किया था 2011 में सिग्नल सेंटर मैं ट्रेनिंग करने के बाद 2011 में कोटा में पोस्टिंग हो गई थी विशाल अपनी लगन से आगे बढ़ने की लगातार सोच रहे थे इसी दौरान विशाल दीक्षित एसईसी की कोचिंग करने इलाहाबाद गए 2014 में विशाल दीक्षित 5 दिन के इंटरव्यू देने के बाद सिलेक्ट हो गए एसईसी की बिग ट्रेनिंग आई एम ए देहरादून 3 साल की ट्रेनिंग के लिए मिलिट्री एकेडमी कॉलेज भेजा गया जहां से 8 दिसंबर 2018 को दो सितारे लगा कर बधाई दी गई ।विशाल ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपनी माताजी को दिया।

2 views0 comments

Commentaires


bottom of page