top of page
© Copyright

AKSnews

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation


ग्रेटर नोएडा की ईकोविलेज-1 सोसायटी में बुधवार सुबह एक महिला ने 14वीं मंजिल से कूद कर जान दे दी। पुलिस की जांच में पता चला है कि महिला ने सब्जी बनाई, लेकिन पति और देवर अंडे की सब्जी बनाने लगे। इसी से नाराज होकर महिला ने यह कदम उठाया।


बिसरख कोतवाली प्रभारी अनिल शाही ने बताया कि बुधवार को ईको विलेज-1 सोसायटी में रहने वाली एक महिला के 14वीं मंजिल से गिरकर मौत की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर मिले शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान आरती (29) के रूप में हुई है।


आरती का परिवार मूल रूप से बिहार के गया का रहने वाला है। इस मामले की सूचना आरती के मायके वालों को दे दी गई है। पुलिस का कहना है कि अभी मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। अगर मायका पक्ष तहरीर देता है, तो उसके आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

5 views0 comments

Comentários


bottom of page