top of page
© Copyright

AKSNews

रिपोर्ट , ब्यूरो प्रमोद सिंह प्रिंस ,

उन्नाव।थाना बीघापुर क्षेत्र के ग्राम बैजनाथ खेड़ा में एक पखवाड़ा पहले हुई मोबाइल व नकदी मिलाकर लगभग दो लाख रुपए की चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए पड़ोस के ही एक किशोर को गिरफ्तार कर उसके पास से 15 मोबाईल बरामद कर जेल भेजने की कार्यवाही की है ।

बीघापुर प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अशरफ ने बताया कि गत 19 नवम्बर को कस्बे के बस स्टेशन पर सोनू मोबाइल सेंटर के नाम से दूकान चला रहे शिवकरन के घर बैजनाथ खेड़ा से घर की दूसरी मंजिल के एक कमरे से चोर 40 हजार की नगदी व बेचने के लिए खरीद कर लगभग डेढ़ लाख कीमत के मोबाइल सेट चोरी चले गए थे।



सर्विलांस की मदद से शिवकरन के मोहल्ले के ही पुष्पेंद्र पुत्र हनुमान जो मूलरूप से थाना बारासगवर के ग्राम टेढ़ा का निवासी है जो यहां अपनी मौसी के यहां रह रहा था पुलिस उस पर लगातार निगाह रखे हुए थी मुखबिर की सूचना पर रविवार की रात भागने की नीयत से घर से निकल कर जा रहा था तभी उसे गाँव के बाहर मेरी टीम के उप निरीक्षक अवधेश प्रजापति ,सुधीर बाबू ,महेश मिश्रा आदि ने उसे दबोच लिया ।तलासी के दौरान उसके बैग से चोरी गये 15 मोबाइल के सेट बरामद हुए जिसे गिरफ्तार कर 480, 411 के तहत जेल भेजने की कार्यवाही की गई है।।

Comments


bottom of page