शाहजहांपुर -शहीदों की नगरी में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पदयात्रा का आयोजन FOGSI संस्था की महिला डॉक्टर्स व आई एम् ए ने एक पदयात्रा का आयोजन किया जिसका उद्देश्य समाज को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देना था पदयात्रा का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक डॉ एस चिनप्पा ने शहर के घंटाघर पर हरी झंडी दिखाकर किया।
पद यात्रा घंटाघर से बहादुरगंज होते हुए गांधी भवन परिसर पहुंची जहां मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर पी रावत ने सभा को संबोधित करते हुए कहा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ यात्रा का मुख्य उद्देश्य लैंगिक भेदभाव को दूर करना कन्या भूण हत्या को मिटाना व बेटियो को उनका हक दिलाना है
पदयात्रा में सहयोग देने वाले स्कूलों के बच्चों को सी एम ओ आर पी रावत ने सम्मानित भी किया
इस पदयात्रा में इनरव्हील,लायंस क्लब,खालसा गर्ल्स स्कूल,आर्य महिला कॉलेज,जी एल कनॉजिया कॉलेज के साथ साथ कई समाज सेवी संगठनों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया पदयात्रा के अंत में FOGSI संस्था की सचिव डॉ नूपुर श्रीवास्तव व अध्यक्ष डॉ पुनीता अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
Comments