*विधायक महसी* ने ठंड से ठिठुर रहे बाढ़ व कटान पीड़ितों को बांटे कंबल
*रिपोर्ट बी पी सिंह
बहराईच पूस की रात में ठिठुरते हल्कुओं पर अब पर अब प्रशासन की कृपादृष्टि बनने लगी है । बुधवार की दोपहर 2 बजे विधायक सुरेश्वर सिंह , एसडीएम महसी सिद्धार्थ यादव ने महसी तहसील के बाढ़ प्रभावित गांवों गोलागंज, कायमपुर, बौंडी व पिपरा के 500 गरीब, असहाय वृद्ध व विकलांगों को कंबल वितरित किया । कंबल पाकर इन बाढ़ पीड़ितों के चेहरे पर मुस्कान आ गई । कंबल वितरण समारोह का आयोजन बौंडी क्षेत्र के गोलागंज के कैलाश नाथ मंदिर परिसर में आयोजित किया गया । इस दौरान विधायक ने वहां उपस्थित जन समुदायों एवं बाढ़ पीड़ितों से कहा कि प्रशासन सदैव बाढ़ पीड़ितों के हर संभव मदद के लिए तत्पर है । समाजसेवियों व जनप्रतिनिधियों को भी गरीबों एवं बाढ़ पीड़ितों के मदद के लिए आगे आना चाहिए । कंबल वितरण समारोह में 500 बाढ़ पीड़ितों को कंबल वितरित किए गए । इस दौरान एसडीएम ने प्रत्येक लोगों से साफ-सफाई रखने, बच्चों का टीकाकरण कराने की अपील की । भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, तहसीलदार महसी राजेश कुमार वर्मा, एसएचओ बौंडी संजय कुमार सिंह , ग्राम प्रधान गोलागंज ओंकार सिंह,बौंडी सर्बजीत सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष संतराम पांडेय, शशिकांत त्रिपाठी, संजय त्रिवेदी, वागीश मिश्र, डीपी अवस्थी, जिपंस भरतलाल पांडेय, रघुनंदन, राजू सिंह, राहुल सिंह, लेखपाल मधुकर त्रिपाठी, सीपी पांडेय, मूलचंद पांडेय, अखिलेश मिश्र समेत भाजपा कार्यकर्ता, राजस्वकर्मी व ग्रामीण मौजूद रहे।
Comentários