top of page
© Copyright

aks उन्नाव प्रदेश सरकार द्वारा पूर्व निर्धारित 22 लाख पौधे से प्रदेश को हरा भरा बनाने के लिए चौपाल

रिपोर्ट , ब्यूरो प्रमोद सिंह प्रिंस ,



उन्नाव। अचलगंज क्षेत्र के पं रामदुलारे मिश्र महाविद्यालय बेथर उन्नाव में व्रहत वक्षारोपण के लिए लगाई गई चौपाल ,, जिससे प्रदेश सरकार द्वारा पूर्व निर्धारित 22 लाख पौधे से प्रदेश को हरा भरा बनाने के लिए वनविभाग को जिम्मेदार सौंपी गई ।



महाविद्यालय में आज एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से वन अधिकारी ऋषि पाण्डेय, वी के पाण्डेय , प्रमोद यादव , छिबरामऊ युवा भाजपा जिलाध्यक्ष आयूष दीक्षित मानव अधिकार के जिलाध्यक्ष उदय सिंह राठौड़, मोहित दीक्षित, संजय मिश्रा प्रधान प्रेमशंकर चौहान ,लाला यादव सौरभ शुक्ला, अनुप वर्मा, कमलेश अवस्थी, पूजा अमित अदित्य ,डा आशीष त्रिवेदी प्रबंधक पं रामदुलारे मिश्र महाविद्यालय बेथर उन्नाव ने आये हुए लोगों को आभार धन्यवाद व्यक्त दिया ।



Kommentare


bottom of page