रिपोर्ट , प्रमोद सिंह प्रिंस ,
उन्नाव ।सरकार गांव के विकास के लिए भले ही अकूत धन ग्राम प्रधानों के खातों में भेज रही हो परंतु गांव की हालत जस की तस बनी हुई है प्रधानों द्वारा अपनी ग्राम सभाओं में भले ही विकास की बड़ी बड़ी बातें की जाती हो परंतु धरातल पर उनके द्वारा कराए गए विकास की पोल उजागर हो जाती है
विकास खण्ड बीघापुर की ग्राम सभा रायपुर में बजबजाती नालिया और उन नालियों से बहता हुआ पानी गांव के मुख्य मार्गों पर प्रधान द्वारा कराए गए विकास की पोल खोल रहा है।वही रायपुर निवासी शिवबहादुर,संस्कार शुक्ला,श्री राम यादव,रामप्रकाश तिवारी,अमन मिश्र,राजीव विश्वकर्मा,आदि ग्रामीणों ने बताया गाँव मे विकास कार्य सम्बंधित लोगो द्वारा कागजो पर भले ही कराये जा रहे हो।परन्तु गाँव की दशा बहुत ही दयनीय है।राहुल निर्मल के घर से लेकर गांव की बाजार जाने वाला रास्ता चलने लायक नही है।उस रास्ते पर नालियों का पानी भरा रहता है।वही गाव की नालियां भी जीर्ण सींर्ण की अवस्था मे है।
ग्रामीणों ने कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत की परन्तु ग्राम प्रधान की ऊंची पहुँच के कारण विकास कार्यो की जाँच नही हो सकी।ग्रामीण थक हार कर उन्ही गन्दे नालियो के रास्ते से आने जाने को मजबूर है ।जब इस सम्बंध में ग्राम प्रधान से जानकारी चाही तो सम्पर्क नही हो सका।
Comments