top of page
© Copyright

AKS News

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

सरकारी आवास में धांधली का आरोप, कार्रवाई की मांग..

शाहजहांपुर। जलालावाद के ग्राम पंचायत गुनारा में प्रधानमंत्री आवास योजना व शौचालय आदि सरकारी कार्यों में धांधली बरते जाने का आरोप लगाते हुए भारत परिषद के जिलाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा है। कहा गया कि ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी की मिलीभगत से आवास योजना में कई अनियमितताएं बरती जा रही हैं। जिसकी जांच कराकर प्रधान व सेक्रेटरी पर कानूनी कार्यवाही की जाये। अजीत सिंह ने बताया कि भारत परिषद के प्रदेश महासचिव गौरी शंकर त्रिवेदी ने 20 नबम्बर 2018 को इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी से शिकायत की थी। जिस पर एसडीएम ने खण्ड विकास अधिकारी को जांच के आदेश दिये। लेकिन इसके बाद भी दोषियों के खिलाफ कोई कार्यवाई नहीं की गई। उन्होंने बताया कि गुनारा ग्राम प्रधान व सेके्रटरी प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर कई लाभर्थियों से 10 हजार से लेकर 50 हजार रूपये तक ठग चुके हैं और एक लाभार्थी के खाते में आया सरकारी आवास का रूपया भी धोखधड़ी करके निकाल चुके हैं। अजीत सिंह ने गुनारा ग्राम प्रधान के खिलाफ कानूनी कार्यवाही व सेके्रटरी पर कानूनी कार्रवाई करके तत्काल हटाया जाने की मांग की है। इस मौके पर लियाकत अली, आबिद, सलाउद्दीन आदि शामिल रहे।



10 views0 comments

Comentários


bottom of page