top of page
© Copyright

AKS News

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

बीते एक वर्ष में नगर पंचायत सिंगाही में भाषणाओं में विकास

*एस. पी. तिवारी/श्रवण सिंह*



सिंगाही-खीरी।सिंगाही नगर पंचायत चेयरमैन अपने कार्यकाल की प्रथम वर्षगाँठ मना रहै हैं।एक वर्ष पूर्व मेला मैदान में भगवा पंडाल के नीचे नूतन सरकार ने जनता विकास के सपने दिखाए थे।सिंगाही नगर पंचायत चुनाव के बाद चेयरमैन और 13 सभासदों ने शपथ ली थी कि कस्बे को गंदगी और समस्याओं से मुक्त बनाया जाएगा। चेयरमैन ने शुरुआती दिनों में सुबह से लेकर शाम तक दना दन दौरे किये। और लापरवाह कर्मियों को खरी-खोटी सुनाई।अतिरिक्त बजट के लिए लखनऊ दौड़ लगाई।मगर धीरे-धीरे सियासत हावी होने लगी नगर पंचायत को लेकर अंदर और बाहर भी राजनीति चलती रही सत्ता और विरोधी दोनों दलों के सभासदों और चेयरमैन मे अंतर कलह पैदा होने के कारण विकास के पहिये को विराम लग गया। आलम यह है कि जनता की शिकायत सुनने वाला कोई नहीं मिलता। आपसी अंतर कलह के चलते जनता बीच में पिसती रही है।बीते सोमवार को चेयरमेन की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ जिसमें चेयरमैन और सभी सभासदों के बीच गहमा गहमी चलती रही। बैठक में ठेकेदार द्वारा किये गये भ्रष्टाचार से नाराज सभासदों ने विरोध शुरू कर दिया और एक स्वर में ठेकेदार को हटाने व उसको दिए गए सारे टेंडरों को निरस्त करने की मांग की थी। इसके अलावा नगर पंचायत में लगे बाहरी संविदा कर्मियों को हटाने व अपने चहेते वार्डो में विकास कार्य व अपने खास लोगों को बिना प्रस्ताव अलाव की महंगी लकड़ी का ठेका देने जैसे कई आरोप भी लगाया था। इस बीच सभासद व चेयरमैन के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई थी। अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध कुमार पटेल ने सभासदों को शांत कराया था इस दौरान पुलिस को भी नगर पंचायत में आना पड़ा। नगर पंचायत के कार्यकाल को 1 वर्ष पूरा हो गया लेकिन विकास कराने के दावे सिर्फ सिर्फ हवा हवाई ही साबित हुये। नगर के विकास का पहिया रुकने से जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है। इसके बारे में कई बार आवाज उठाई लेकिन कुछ नहीं हुआ।वहीं कस्बे वासियों का कहना है कि नगर पंचायत में सफाई सहित अन्य व्यवस्थाएं पटरी से उतर चुकी है कस्बे के लोग सड़क नालियों के निर्माण को तरस रहे हैं जबकि चेयरमैन विकास कराने का दावा कर रहे हैं।

67 views0 comments

Comments


bottom of page