aapkasaathnews
- aapkasaathhelplinefoundation
- Dec 10, 2018
- 1 min read
आपका साथ न्यूज
कैसरगंज सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के अथित्व में विधानसभा कैसरगंज के गंडारा सेक्टर मे तोकलपुर एवम् हतिनसा मे गाव गाँव पांव पाँव कमल सन्देश पद यात्रा का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में टोलियों मे लोगो के दरवाजे पर लोगों मोदी एवं योगी द्वारा चलायी जा रही तमाम योजनाओं की जानकारी लोगों को दी , तथा पत्रक भी बाटे !
लोगों को सम्बोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने लोगों से सीधा सम्बाद करते हुए बिभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए लोगों से हामी भी भरवाई, उन्होंने बताया कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार का संकल्प है कि जिन किसानों , गरीबो , नवजवानों, बुजुर्गो , माताओं बहनों ने भाजपा को मेहनत करके पूर्ण बहुमत की सरकार बनायी है! जो सामान ये लोग ख़रीदेंगे उसके दाम बढ़ने नही देगें, और जो किसान अपनी उपज बेचेगा उसको दूना दाम किये गए हैं! उदाहरण सहित लोगों से स्वीकृति ली! आयुष्मान भारत की योजना के बारे में विस्तार से चर्चा की ।
इस मौके पर बिधान सभा सयोजक गौरव वर्मा , सौरभ वर्मा , कौशलेंद्र विक्रम सिंह,जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग श्री सुवेद वर्मा जी, रामराज वर्मा, रामसतीश वर्मा, बुधसागर गुप्ता, टोली प्रमुख अजय सिंह, नीरज श्रीवास्तव, शिवानंद सिंह मुनीम जी, प्रमोद सिंह, रामबहादुर यादव, उमापताप सिंह, सत्यम सोनी, विपिन सिंह, अभिषेक सिंह, पंकज सिंह आदि कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।
Commenti