शाहजहाँपुर चार दिन से लापता युवक का शव खेत में पड़ा मिला
बंडा(शाहजहांपुर)चार दिन से लापता युवक का शव गेहूं के खेत मे पड़ा मिला ।परिवार के लोगो का मामना है कि वह शराब का आदी था ।
गांव मानपुर पिपरिया निवासी 45 वर्ष सरदार सुखदेव सिंह का शव मानपुर के ही दिनेश के खेत मे पड़ा मिला ।दिनेश ने बताया कि कि वह आज मंगलवार की सुबह गेहूं की फसल देखने गया था। बहां शव पड़ा देख वह भयभीत हो गया। और शव पड़े होने की जानकारी गांव पहुंच कर ग्राम प्रधान रघुनंदन वर्मा को दी।प्रधान ने फिर पुलिस को दी सूचना दी ।इसके बाद सुखदेव की मां ने सुखदेव सिंह की शिनाख्त कर बताया कि उसका वेटा चार दिन पूर्व घर से निकल कर गया था जो लौट कर बापस नही आया। बो शराब का आदी था।पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पीएम को भेज दिया ।
संवादाता ब्रजलाल कुमार कृष्णा बंडा शाहजहांपुर
Comments