top of page
© Copyright

aapka saath news

भाजपा सांसद ने दर्जनो गावो मे भ्रमण कर देवरी मे की बैठक




गोला गोकरण नाथ-खीरी। गाव गाव पग पग अभियान के चलते भाजपा सांसद ने ब्लाक कुंम्भी के दर्जनो गावो मे भ्रमण कर कपरहा के ग्राम देवरिया मे बैठक कर पार्टी की नितियो के बारे लोगो को बताया मौके पर दर्जनो भाजपा कार्यकरताओ सहित कई गावो के लोग मौके पर मौजूद रहे।आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा द्बारा काराये गये बिगत चार वर्षो मे कामो का के बार जानकारी देते हूए खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी ने सम्बोधन मे कहा बीते चार वर्षो मे जितना जन हितकारी कार्या भाजपा ने किया है उतना पिछली सरकार नही करवा पायी यहा कहते हुए जनधन योजन सुकन्या विधा धन योजन सहित उज्वाला योजना के घर घर गैस कंन्कैशन बाटबाने के कार्य सहित स्वच्छ भारत मिशन जैसी दर्जनो जनकल्याण कारी योजनाओ चलाया गया है तथा स्वच्छ भारत मिशन.के तहत घर घर शौचालय आदि बनबाने का काम किया है। इसके अरवा सांसद निधि से बिघालय वृक्षा रोपण आदि काम करने की बात की इस दौरान मोकै पर मौजूद ग्राम प्रधान कपरहा नीरज शुक्ला ने कहा भाजपा ही किसानो की हितैशी पार्टी है उसमे कोई शक नही है जितना भी कार्य पार्टी द्बारा किये गये गये जिनका सीधा लाभ किसानो को मिल रहा है।इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि मुन्ना लाल फौजी व पूर्व भाजपा उपध्यक्ष भाजपा विजय शुक्ला उर्फ रिन्कू मंन्डल अध्यक्ष हरिद्बारी लाल वर्मा तथा ठाकुर प्रसाद गंगवार जडौरा प्रधान अनुराग मिश्रा डारेक्टर केन सुसाईटी राजीव शुक्ला सहित अरुन कुमार शुक्ला शयाम बिहारी शुक्ला राधेश्याम वर्मा राजू वर्मा मुन्ना सिह शिव राम भार्गव राकेश सिह शिवभगवान मिश्रा पूर्व ग्राम प्रधान बेलहरी रसीद खाँ सहित दर्जनो ग्रामीण व सैकडो क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Comments


bottom of page