top of page
© Copyright

aapka saath news

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

आमिर खान के पैतृक बाग में शव मिलने के बाद मचा हड़कंप



हरदोई - शाहाबाद बाग में एक शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। शव कॉफी पुरानी होने के चलते शिनाख्त में दिक्कत हुई मगर जब शव की पहचान उजागर हुई तो पुलिस के होश उड़ गए। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मौत का कारण स्पस्ट न हो पाने से पुलिस मौत के राज को खोलने के लिए बिसरा और डीएनए की जांच करा सकती है।

यूपी के हरदोई में शाहाबाद के निकट आमिर खान के पैतृक बाग जमीन आदि इनके लगे में ही पूर्व विधायक एवं नगर पालिका अध्यक्ष आसिफ खान बब्बू का भी बाग और जमीन है। आमिर खान के इस पैतृक बाग में जब शव पड़ी होने की सूचना मिली तो मौके पर पुलिस पहुंची। शव कुछ पुराना होने के कारण पहचान में दिक्कत आई मगर लोगों और पुलिस ने शव की शिनाख्त हिस्ट्रीशीटर अपराधी सलीम उर्फ चचुआ (45) के होने पर सभी के होश उड़ गए । कोतवाल दीनानाथ मिश्र ने बताया कि मृतक के भाई हनीफ के अनुसार सलीम उर्फ चुचुआ करीब 20 दिनो से गायब था वह नशे का भी आदी था । उसकी शव की शिनाख्त लोगों ने इसके कपड़ो से इसकी पहचान की है। कोतवाल दीना नाथ मिश्र ने बताया कि मृतक पर आधा दर्जन मुकदमें दर्ज है। पुलिस रिकॉर्ड में मृतक बर्ष 19 95 से अपराध जगत में सक्रिय रहा है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया मगर मौत का कारण स्पष्ठ न हो पाने से डीएन ए और बिसरा की जांच की कार्रवाई की ओर पुलिस की कार्यवाही बढ़ी है । अभी फिलहाल मौत के कारणों पर रहस्य का साया है।


रिपोर्ट राजपाल सिंह कुशवाहा

5 views0 comments

Comments


bottom of page