top of page
© Copyright

aapka saath news


लखनऊ. विधानसभा चुनावों के नतीजों को देखते हुए योगी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि 2014 में हार के बाद कांग्रेस ने सीख ली है और ये उसी का नतीजा है कि उन्होंने मेहनत की है। 2014 के बाद कांग्रेस ने सीख ली है और यह उसी का नतीजा है, जिसकी उपलब्धि उन्हें मिली है। इसका साथ अपनी मंशा जताते हुए राजभर ने कहा कि वे बीजेपी के साथ हैं और इसी के साथ ही काम करेंगे।

परिवर्तन ही नियम है

हालांकि, तीन राज्यों के चुनावी नतीजों के रुझान के बाद उन्होंने कांग्रेस की मेहनत की सराहना की है। वहीं, दूसरी ओर उन्होंने मध्यप्रदेश में बीजेपी के 15 साल के राज पर भी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा है कि 15 साल तक बीजेपी का राज हुआ लेकिन अब जनता को बदलाव चाहिए। राजभर ने कहा कि परिवर्तन ही नियम है।

आरक्षण को लेकर कही थी यह बात

बता दें कि ओम प्रकाश राजभर काफी दिनों से अपनी पार्टी से नाराज चल रहे हैं। वे अक्सर ही बीजेपी के खिलाफ बयानबाजी करते रहते हैं। पिछले दिनों उन्होंने पिछड़ी जातियों के 27 प्रतिशत आरक्षण को बढ़ाकर 54 प्रतिशत करने के लिए संसंद में कानून बनाे की मांग पर अपनी बात रखी थी।

Commentaires


bottom of page