top of page
© Copyright

aapka saath news

शाहजहांपुर की तहसील जलालाबाद : ग्राम गुनारा विकासखंड जलालाबाद के ग्राम प्रधान मोहर्रम अली दलाली का बहाना बना कर आवास का आया हुआ पैसा हजम कर रहा है। तारा बेगम का आवास आया जिसमें 40000₹ खाते से निकल चुका है और लाभार्थी तारा बेगम को पता नहीं चला कि पैसा किसने निकाला और कहां मेरा आवास है जबकि प्रधान के द्वारा बैंक की किताब दूसरे की लगवा कर फर्जीवाड़ा कर रहे हैं और पैसा फर्जी तरह से निकलवा कर मौज उड़ाते हैं ब्लाक जलालाबाद के गुनारा में लाभार्थियों से ₹30000 लेकर फिर दिया जाता है आवास कुछ लाभार्थियों ने बताया कि पैसा मौजूद में नहीं !था तो जेवर गिरवी रख कर प्रधान पुत्र की दबंगई से हमें देना पड़ा. तथा प्रधान व विकास खंड अधिकारी ने जब आसमां को आवास दिया तो उनकी बैंक की पासबुक अपने पास रख ली और जब उनके खाते में आवास का पैसा आया तो पैसा निकाल कर उन पैसों में से अपना हिस्सा पहले निकाल लिया! तथा आसमा का कहना है कि जब आवास में पैसा कम पड़ता है तो ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी धमकाते हैं और कहते हैं आवास पूरा बनवाओ नहीं तो रिपोर्ट कर देंगे लाभार्थी ने बताया कि हमने लोन पर पैसा निकालकर आवास को पूरा किया इस तरह प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलेगा या फिर ऐसे ग्राम विकास अधिकारी जलालाबाद अश्वनी पांडेय एव गुनारा प्रधान मोहर्रम अली पैसा लेकर आवास या शौचालय न देकर पेट भरेंगे। ऐसे भ्रष्ट व दलाल अधिकारियों की उच्च स्तर से जांच कराई जाए।




Comments


bottom of page