शाहजहाँपुर
कोलामोड पर साइकिल सवार की रोडवेज बस ने कुचलकर मौत जलालाबाद से दावत खाकर घर वापस जा रहे साइकिल सवार की रोडवेज बस से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई।
ग्राम सनैया निवासी राम सनेही 45 वर्ष गांव निवासी युवक विजय के साथ साइकिल से कोला में दावत खाने गए थे ।जब वह दावत खाकर साइकिल से वापस घर जा रहे थे जैसे ही वह कटरा फरूखाबाद हाइवे पर फरूखाबाद की तरफ 100 मीटर बढ़े सामने से आ रही गोला डिपो की बस को देखकर साइकिल सवार विजय हड़बड़ा गया और साइकिल गिर गई विजय कच्चे रोड की तरफ गिरा जबकि साइकिल के कैरियर पर बैठे राम सनेही सड़क की तरफ गिर गए जिससे बस का पहिया उनके सर के ऊपर से निकल गया ।जिससे राम सनेही की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक राम सनेही के परिवार में उनकी पत्नी के मीरादेवी के अलावा आठ बच्चे है जिनमे से एक लड़के व एक लड़की की शादी हो चुकी है।
Comments