top of page
© Copyright

aapka saath news

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

शाहजहाँपुर

कोलामोड पर साइकिल सवार की रोडवेज बस ने कुचलकर मौत जलालाबाद से दावत खाकर घर वापस जा रहे साइकिल सवार की रोडवेज बस से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई।



ग्राम सनैया निवासी राम सनेही 45 वर्ष गांव निवासी युवक विजय के साथ साइकिल से कोला में दावत खाने गए थे ।जब वह दावत खाकर साइकिल से वापस घर जा रहे थे जैसे ही वह कटरा फरूखाबाद हाइवे पर फरूखाबाद की तरफ 100 मीटर बढ़े सामने से आ रही गोला डिपो की बस को देखकर साइकिल सवार विजय हड़बड़ा गया और साइकिल गिर गई विजय कच्चे रोड की तरफ गिरा जबकि साइकिल के कैरियर पर बैठे राम सनेही सड़क की तरफ गिर गए जिससे बस का पहिया उनके सर के ऊपर से निकल गया ।जिससे राम सनेही की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक राम सनेही के परिवार में उनकी पत्नी के मीरादेवी के अलावा आठ बच्चे है जिनमे से एक लड़के व एक लड़की की शादी हो चुकी है।

5 views0 comments

Comments


bottom of page