top of page
© Copyright

aapka saath news

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

आपका साथ न्यूज


भारतीय किसान यूनियन ने मैलानी थाने का घेराव कर दिया ज्ञापन


रिपोर्ट: संजय शर्मा/ एस पी तिवारी मैलानी खीरी


भारतीय किसान यूनियन(अरा.) लोकतांत्रिक

ने आज शाम को *मैलानी थाने* का घेराव कर *मुख्यमंत्री,गन्ना मंत्री* सहित कई अधिकारियों को संबोधित अपनी मांगों का एक ज्ञापन *थानाध्यक्ष आलोक मणि त्रिपाठी* को दिया।


थाना मैलानी घेराव कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे यूनियन के *जिला अध्यक्ष एवं कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला उर्फ श्यामू* ने बताया कि उनकी यूनियन द्वारा मुख्यमंत्री,गन्ना मंत्री,परिवहन मंत्री,जिला अधिकारी खीरी,पुलिस अधीक्षक खीरी एवं क्षेत्रीय सहायक परिवहन अधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन थाना अध्यक्ष आलोक मणि त्रिपाठी को दिया एवं उन्होंने बताया कि उनकी मांगों में मैलानी व महेशपुर रेंज क्षेत्र में टाइगर द्वारा निरंतर हो रहे किसानों पर हमले की समस्या को दूर करने,ओवरलोड गन्ना ढो रहे वाहनों को शीघ्र बंद कराने,पिछले वर्ष का गन्ना भुगतान 14 दिनों के अंदर कराने,किसानों के ऊपर किए गए बिजली चोरी के फर्जी मुकदमे वापस लेने थाने में शिकायत करने वाले किसान से पैसा लेने सहित कई और मांगों को रखा गया है।थाना मैलानी घेराव कार्यक्रम के दौरान किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला उर्फ श्यामू, तहसील अध्यक्ष महेश चंद वर्मा,राजाराम भारती,बलजीत कौर,सुरेंद्र गौतम,राजेश गौतम,शोभित शुक्ला,धीरेंद्र सिंह,सचिन शुक्ला,रवि तिवारी,डालचंद पैलवी,मंजू देवी,पुष्पा देवी,रामचंद्र सहित सैकड़ों की संख्या में किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे।

5 views0 comments

Comentarios


bottom of page