रिपोर्ट, प्रमोद सिंह / मनोज सिंह ,
उन्नाव । जनपद के बीघापुर क्षेत्र में यज्ञ सैनी हलवाई महासभा समाज समिति द्वारा महाप्राण निराला महाविद्यालय ओसिया बीघापुर में 3 दिवसीय सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित आखिरी दिन कार्यक्रम में पहुंचकर नव दंपतियों को आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सामूहिक विवाह आयोजनों को शुरू किया है। महासभा ने दहेज रहित विवाह परंपरा को बढ़ाने के लिए सराहनीय कार्य किया है। यह आयोजन समाज के गरीब लोगों को बराबरी का एहसास कराता है। समाज सेवा के लिए उर्जा भी देता है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा ऐसी अनुकरणीय परंपरा को अन्य समाज के संगठनों को भी आयोजित करना चाहिए जिससे भारतीय संस्कार व रीति-रिवाजों को तवज्जो मिल सके । यहाँ जो जानकारियां उन्हें दी गयी उससे आश्चर्यचकित है और ऐसे संगठन को समाज संगठित करने का ऐतिहासिक कार्य मानते हैं।
कार्यक्रम के संयोजक उत्तम कुमार गुप्त व उन्नाव नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन रामचंद्र ने विधानसभा अध्यक्ष को अंग वस्त्र का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर, सीतापुर सहित कई जनपदों से आए समाज के सैकड़ों लोगों के बीच 13 जोड़ों का वैवाहिक कार्यक्रम विधि विधान के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का संचालन शत्रुघ्न गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी प्रभु दयाल, बीघापुर चेयरमैन गोविंद नारायण शुक्ल ,सीओ बीघापुर स्वतंत्र कुमार सिंह ,भाजपा नेता अरुण कुमार दीक्षित, सिकंदरपुर करन के भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय बाजपेई ,गंगाघाट नगर पालिका चेयरमैन रंजना गुप्ता, पुरवा चेयरमैन रेनू गुप्ता ,बउआ गुप्ता, रामजस गुप्ता ,पुतान गुप्ता, प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अशरफ मौजूद रहे।
Comments